शिक्षक दिवस पर स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आज रावमापा डुमहर में आज शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य आशा परिहार मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही व अमर चंद पाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गा कर व मुख्यातिथि द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके इसी स्कूल में पढ़े बुजुर्ग पुराने छात्रों को सम्मानित किया गया।
शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राएं टीचर्स को शुभकानाएं देने के साथ उनका आशीर्वाद लेते हैं और उन्हें गिफ्ट भी देते हैं। आपको बता दें कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि पर हर साल देश में टीचर्स डे मनाया जाता है।
इसी मोके पर मुख्यातिथि आशा परिहार ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहाकि शिक्षक ही छात्र को आइना दिखता है कि वह अपना भविष्य कैसे बनाये। उन्होंने कहाकि शिक्षक का स्थान सबसे ऊंचा होता है।