AC News , Kuthar (राजीव ख़ामोश) : कुनिहार में स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण दुसरे दिन अध्यापकों ने स्कॉउट एंड गाइड्स के इतिहास के बारे में जाना .बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में चल रहे जिला सतरीय बेसिक स्काउट्स एंड गाइड्स प्रशिक्षण शिविर के दुसरे दिन की शुरुवात बी पी सिक्स्स व्यायाम के साथ की गई I सभी स्काउट् मास्टर एंड गाइड् कपतानो ने अपने अपने पट्रोल में रहकर बी पी सिक्स्स क्रियाये की I

नाश्ता करने के उपरान्त कमल व्यास जिला कमिश्नर स्कॉउट सोलन ने सभी प्रशिक्षुओं को स्काउट्स एंड गाइड्स ध्वजारोहण , प्रार्थना, झंडा गीत आदि क्रियाएं की I उसके बाद एल ओ सी ध्यान चंद धीमान एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर स्कॉउट जिला सोलन ने स्काउट् मास्टर एंड गाइड् कपतानो को देश के राष्ट्रीय ध्वज , स्काउट्स एंड गाइड्स ध्वज और विश्व स्कॉउट ध्वज आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की I

मध्यांतर भोजन के बाद सभी प्रशिक्षुओं का एस टी ऐ निरिक्षण भी किया गया I जिसमे सभी प्रशिक्षुओं ने अपने अपने पेट्रोल में एस टी ऐ परीक्षा दी I उसके उपरान्त कमल व्यास जिला कमिश्नर स्कॉउट सोलन ने प्रशिक्षुओं को रस्सी की गाठों के बारे में जानकारी प्रदान की I रात्री सत्र में ध्यान चंद धीमान ने सभी प्रशिक्षुओं को कैंप फायर की जानकारी भी दी और सभी प्रशिक्षुओं ने अपने अपने पेट्रोल में विभिन्न प्रकार के सांकृतिक कार्यक्रम पेश किये I

जानकारी देते हुए जिला प्रभारी आशीष कुमार डी टी सी सोलन , कल्पना देवी डी ओ सी सोलन , मीना भट्टी एस ओ सी हिमाचल प्रदेश ने बताया की इस शिविर के आयोजन से सभी प्रशिक्षुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है I सभी प्रशिक्षुओं ने इस शिविर के आयोजन के लिए उच्च प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सोलन का धन्यवाद व्यक्त किया है I

error: Content is protected !!