राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : कुठाड़ की प्रतिभाशाली कलाकार चाहत का नया म्यूजिक वीडियो “तेरी आदत” रिलीज़ हो चुका है। यह गाना दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है और तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस वीडियो में चाहत मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जबकि उनके साथ सोना भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मंदिरों के पैसे से नहीं चलेगी सरकारी योजना, BJP कर रही दुष्प्रचार – उपमुख्यमंत्री

चाहत के पिता धीरज जो कि पेशे से व्यवसायी है और कुठाड़ में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलते हैं ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनकी बेटी को बचपन से ही क्लासिकल डांस का शौक था और अब वह एक्टिंग की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रही हैं। उन्होंने लोगों से इस गाने को देखने और शेयर करने की अपील भी की।

यह भी पढ़ें : डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी सुग्रीवानंद जी का निधन

गाने की खास बातें

  • 🎶 गायक, लेखक और निर्देशक: सोना
  • 🎵 संगीत: अतुल
  • 🎬 मुख्य कलाकार: चाहत और सोना
  • 📺 रिलीज़ प्लेटफॉर्म: D16 studio यूट्यूब चैनल

गाना रिलीज़ होते ही दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने की शानदार सिनेमेटोग्राफी, खूबसूरत लोकेशन और चाहत की दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों को बांधे रख रही है। संगीत प्रेमी और चाहने वाले इसे सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं।

D16 यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होने के बाद “तेरी आदत” को लगातार व्यूज मिल रहे हैं और यह वायरल होने की ओर बढ़ रहा है। अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं देखा है, तो तुरंत देखिए और अपनी राय कमेंट में बताइए।

 

error: Content is protected !!