तरुण गुप्ता : जिला सोलन के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में सुबह और शाम धुंद पढने के कारण सर्दी का प्रकोप काफी बढ़ गया है और ग्रामीण ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नज़र आ रहे हैं | ठंड बढ़ने से बाजार कि रौनक भी बहुत कम हो गयी है लोग सिर्फ ज़रूरी काम से ही बाज़ार आ रहे हैं हालांकि इस सर्दी के बढ़ने से गर्म कपड़ों की सेल में बढ़ोतरी हो गई है इसके अलावा मूंगफली गजक रेवड़ी ड्राई फ्रूट्स , कुलथी की दाल की सेल बढ़ गई है | बारिश ना होने से किसानों को अपनी बोई हुई गेहूं की फसल की भी काफी चिंता सता रही है शुष्क मौसम के चलते बीमारियों में भी इजाफा होगा |

error: Content is protected !!