Kunihar के शिशुपाल गारमेंट्स के मालिक ने दिया ईमानदारी का परिचय
कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :
जिला सोलन के कुनिहार के एक व्यवसायी शिशुपाल गारमेंट्स के मालिक ने उनकी दूकान पर पिछले दो दिन पहले गलती से भुल गए पैसों से भरे एक पर्स और ज़रुरी कागजातों को उसके मालिक को लौटकर ईमानदारी का परिचय दिया है | प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पर्स में 21 हजार पांच सौ रुपये थे |
पर्स के मालिक जिला सोलन के कुठाड़ से सम्बन्ध रखने वाले शिक्षक सुनील शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन पहले वे शिशुपाल गारमेंट्स की दुकान पर कपडे खरीदने गए वहां उन्होंने अपने लिए कमीजें खरीदीं और जल्दबाजी में पैसे देने के बाद वे एक बैग नुमा पर्स दुकान पर ही भूल गए जिसमें ज़रूरी कागजातों सहित 21 हजार 5 सौ रुपये थे जब सुनील कुमार अपने घर पहुंचे तो अपने बैग को न पाकर परेशान हो गए | उन्होंने अगली सुबह दुकानदार से सम्पर्क साधकर इस पर्स के बारे में जानना चाहा तो दूकानदार ने बताया कि वो दूकान के काम से बाहर गया है उसने सुनील कुमार को मंगलवार को दुकान आने को कहा |
आज सुबह जब सुनील कुनिहार शिशुपाल गारमेंट्स की दुकान में पहुचे तो दुकान मालिक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए पैसों से भरा ये पर्स और ज़रूरी कागज़ात उन्हें सौंप दिए | कुठाड़ से सम्बन्ध रखने वाले शिक्षक सुनील कुमार ने दुकानदार की ईमानदारी कि प्रशंसा करते हुए कहा कि संसार में आज भी ईमानदारी जिंदा है जिसका जीवंत परिचय शिशुपाल गारमेंट्स के मालिक ने दी है उन्होंने उनका दिल की गहराई से आभार भी व्यक्त किया |