अर्की सहित ब्लॉक के अन्य तीन विद्यालयों के छात्रों का हुआ टीकाकारण

अर्की सहित ब्लॉक के अन्य तीन विद्यालयों के छात्रों का हुआ टीकाकारण

शहनाज़ भाटिया : प्रदेश सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष की आयु के स्कूली छात्रों के टीकाकारण को लेकर जारी किये गये निर्देशानुसार जिला सोलन के उपमण्डल अर्की मुख्यालय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) अर्की सहित ब्लॉक के अन्य तीन विद्यालयों में  छात्रों को कोवेक्सिन की पहली डोज लगाई गई जिसमे छात्रों के अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लेकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। वेक्सिनेशन के बाद बच्चों को आधा घण्टा तक ओवजर्वेशन मे रखा गया ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
 
विद्यालय के एसएमसी प्रधान दीपक गुप्ता ने प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को लगाई जाने वाली वेक्सिन के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व उन्होंने अभिभावकों से बैठक कर बच्चों को वेक्सिनेशन के लिये प्रोत्साहित किया और आज बहुत खुशी की बात है जो आज बच्चों में इसके लिये उत्साह देखने को मिल रहा है।
 
उन्होंने सभी अभिभावकों से निवेदन किया है कि वह सभी को इसके लिये प्रोत्साहित करें ताकि कोई भी बच्चा न छूट सके। उन्होंने बताया कि आज के वेक्सिनेशन के लिये लगभग 217 बच्चों का लक्ष्य रखा है और अभी तक लगभग 150 से ज्यादा बच्चों की रजिस्ट्रेशन वैक्सीन के लिये हो गई है जो कि बहुत अच्छी बात है। इस अवसर पर फीमेल हेल्थ वर्कर सपना, आशा वर्कर सुनीता देवी व अनिता रतवा, स्कूल प्रधानाचार्य मोनिका वर्मा सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा। 
error: Content is protected !!