इंदौरा की घोड़न पँचायत के युवा प्रधान एवं समाजसेवी ने अपने खर्चे पर बना डाली सड़क
गगन ललगोत्रा : विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत पड़ती ग्राम पंचायत घोड़न में गांव मन्हासा मुहल्ला के लोग आज़ादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क सुविधा न मिलने से परेशान थे। इस गाँव के लोगों ने इस समस्या को कई बार स्थानीय विधायक व स्थानीय प्रशासन को भी बताया पर इस सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष बीत जाने पर भी उनकी रास्ते के निर्माण की मांग को अनदेखा ओर अनसुना किया जाता रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब भी हमारे इलाके में कोई नेता या विधायक आता था तो वह जल्द सड़क निर्माण करवाने का झूठा आश्वासन देकर चला जाता था और बरसात के मौसम में सभी लोगों को इस रास्ते से आने जाने में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था कई बार तो हमारे बच्चे भी समय पर स्कूल नहीं जा पाते थे।
ग्रामीणों ने बताया कि हम रास्ते के लिए अपनी जमीन भी देने को तैयार थे पर प्रशासन ने एक बार भी रास्ते का निर्माण करवाने में जनता का सहयोग नही किया। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए स्थानीय पँचायत प्रधान रछपाल (नीटू) ने खुद के खर्चे से दो किलोमीटर लंबी सड़क का कच्चे मटीरियल से निर्माण करवाकर ग्रामीणों को राहत दी है।
इस सड़क निर्माण में डमटाल वार्ड के पूर्व जिला परिषद सदस्य देवेंद्र मनकोटिया के ज़िला परिषद कोटे से भी सवा लाख रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ था।युवा पँचायत प्रधान द्वारा कीये गए इस सड़क निर्माण के सराहनीय कार्य की पूरे इंदौरा क्षेत्र में प्रशंसा की जा रही है। वही पँचायत प्रधान रछपाल नीटू ने बताया कि पँचायत वासियों की सेवा के लिए मैं हमेशा तत्तपर रहता हूँ। इस कार्य का सारा श्रेय मैं अपने ग्रामीणों को देता हूं जिन्होंने अपनी कीमती जमीन रास्ते के निर्माण के लिए दान दी है।