हिमाचल प्रदेश के ठियोग के रहीघाट में 22 मार्च 2024 की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। एक निजी स्कूल की बस जब बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए खड़ी थी, उसी समय बस अचानक  लगी और गति पकड़ ली।

कैसे हुआ हादसा?

बस का चालक और परिचालक दोनों बस से बाहर खड़े थे और बच्चों का इंतजार कर रहे थे।अचानक बस के पहिए सरकने लगे और बस तेज़ी से आगे बढ़ने लगी।बस में बैठे विद्यार्थी घबरा गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे।

आदित्य मेहता की बहादुरी

10वीं कक्षा के छात्र आदित्य मेहता ने सूझबूझ दिखाई।आदित्य तेज़ी से चालक की सीट तक पहुँचे और बस की ब्रेक दबाकर बस रोक दी।बस में 40 विद्यार्थी सवार थे, आदित्य की सतर्कता ने सभी की जान बचा ली।

नीचे दिये गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

स्थानीय निवासियों की प्रतिक्रिया

स्थानीय पूर्व पार्षद विपिन वर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी बच्चों को बस में बैठाने गई थीं और उन्होंने बस को अचानक चलते हुए देखा।उन्होंने जोर-जोर से चिल्लाया, जिससे आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए।विपिन वर्मा ने स्कूल प्रशासन से बस चालक व परिचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

स्कूल प्रशासन का एक्शन

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल में आपातकालीन बैठक बुलाई गई।प्रधानाचार्य आराधना भारद्वाज ने बताया कि चालक और परिचालक को नौकरी से निकाल दिया गया है।
मामले की शिकायत ठियोग पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई है।

बच्चों की सुरक्षा पर उठे सवाल

यह घटना स्कूली बसों की सुरक्षा और चालकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करती है।बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन को कड़े नियम लागू करने की जरूरत है।

error: Content is protected !!