डेस्क : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने एक पत्र जारी कर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पार्टी द्वारा घोषित किये गए सभी अधिकृत प्रत्याशियों को एक पत्र जारी कर कहा है कि 5 दिसंबर 2023 को सभी प्रत्याशी सुबह 11 बजे पार्टी कार्यालय इंदिरा भवन में आवश्यक रूप से उपस्थित रहें।

बैठक को पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ संबोधित करेंगे, इस बैठक में पार्टी ये मंथन करेगी की आखिर सरकार बनाने की पूरी सम्भावना के बीच परिणाम उल्टा कैसे आया, कैसे पार्टी की इतनी बुरी हार हुई, कैसे दिग्गज औए बड़े नेता भी चुनाव हार गए?

150 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाली कांग्रेस को चुनाव परिणामों ने सिर्फ चौंकाया ही नहीं है बड़ा झटका भी दिया है, मतगणना से एक दिन पहले तक पीसीसी चीफ कमलनाथ सरकार बनाने के लिए पूरी तरह आश्वस्त थे, लेकिन जो परिणाम आया वो सबके सामने है, मध्य प्रदेश में कांग्रेस 100 के आंकड़े के नजदीक भी नहीं पहुँच पाई, ये कैसे हुआ? पार्टी अब इतनी बड़ी हार पर मंथन करेगी

error: Content is protected !!