हिन्दू धर्म में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि वे सभी के संकटों को हरने में सक्षम हैं और इसीलिए उन्हें संकट मोचन भी कहा जाता है . वैसे तो रोज़ ही हनुमान जी की पूजा की जाती है पर मंगलवार और शनिवार को इनकी पूजा का विशेष दिन माना जाता है . ऐसा लोगों का मत है कि इन दो विशेष दिनों में की गयी हनुमान जी की पूजा विशेष फलदायी होती है .
हनुमान जी को लड्डू , पंचमेवा , इमरती , पान का बीड़ा , गुड़ और चने अत्यंत ही प्रिय हैं . उनकी पूजा के बाद इन चीज़ों का भोग लगाने से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर बाधा का नाश करके उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हैं .
Disclaimer: यह लेख सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है आपका चैनल न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता है .