शहनाज़ भाटिया , अर्की : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के तीन विद्यार्थियों ने स्काउट एंड गाइड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्य तथा विद्यालय परिवार ने तीनों विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य लालचंद पाल ने जानकारी देते हुए बताया कर्नाटक में गत दिनों आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक जंबूरी कार्यक्रम में इस विद्यालय के नवी कक्षा के देवांश सहगल एवं मयंक शांडिल तथा दसवीं कक्षा के रोहित कुमार ने भाग लिया तथा हिमाचल प्रदेश की टीम के साथ मिलकर प्रदेश का नेतृत्व किया साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश को ए ग्रेट दिलवाने में अपनी भूमिका का सफल निर्वहन किया।
प्रधानाचार्य लाल चंद पाल तथा स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेमराज चंदेल ने विद्यालय परिवार तथा स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से के स्काउट मास्टर सतीश कुमार तथा प्रतिभागी विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई है।