Arki में स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम ,खालीस्तान समर्थक की फोन पर मिल रही धमकियों के बाद हिमाचल पुलिस में अलर्ट

अर्की, शहनाज़ भाटिया

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं। क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है और परेड स्थल पर भी सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में खालीस्तान समर्थक की फोन पर मिल रही धमकियों के बाद हिमाचल पुलिस में अलर्ट मोड पर आ चुकी है।जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह अर्की में किया जा रहा है। यहां भी सोलन पुलिस ने सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किए हैं।

सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस के होमगार्ड एवं विजिलेंस के अतिरिक्त महानिदेशक सतेंद्रपाल सिंह ने शनिवार दोपहर बाद अर्की का दौरा किया और यहां के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। इस मौके पर सोलन के एसपी व होमगार्ड के कमांडेंट डॉ शिव कुमार शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक सोलन अभिषेक यादव ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के एडीजीपी सतेंद्रपाल सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि एडीजीपी द्वारा सुरक्षा की दृष्टिगत निदेश दिए गए है उन पर सख्ती से अमल किया जाएगा। ताकि समारोह सफलता व शांति पूर्वक संम्पन हो सके।

error: Content is protected !!