कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :
निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो की अनुपालना करते हुऐ दिनांक 25.11 .21 को बीएलओ सुपरवाईजर राजेश ठाकुर ने राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थिति वहां की स्थानीय जन्ता के साथ साथ निर्वाचन क्षेत्र मामलीग और निर्वाचन क्षेत्र कैसु के मतदाताओं को निर्वाचन प्रकिया में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प़ेरित किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि जिन छात्र छात्ताओं ने 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पुरी कर ली है वो अपना नाम मतदाता सूचि में अवश्य जुडवाएं। ताकि आगामी चुनाव में उनकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने आगे कहा की छात्र् छात्राएं निर्वाचन विभाग के संदेश वाहक है और वे नए मतदाताओं को चुनाव सम्बन्धित जानकारी दे सकते हैं। इस कार्यक्रम को आगे बढाते हुए उन्होंने आज इस कार्यक्रम में पधारने के लिऐ समस्त जनता का धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने नए मतदाताओं को मतदान के बारे में बताया और कार्यक्रम में आए बडे बुजूर्गों को भी निर्वाचन के बारे में समझाया। राजेश ठाकुर ने कहा की निर्वाचन एक यज्ञ की तरह है जिसमें मतों की आहुति का अहम योगदान है।Iइस मौके पर बीएलओ सुपरवाईजर राजेश ठाकुर, ,बीएलओ ममलीग , हरी चंद,बीएलओ कैसु राम स्वरूप सएमसी अध्यक्ष ममलीग अरुण परिहार , मदन शर्मा , रामस्वरूप , , अमर सिंह पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत ममलीग ,व अन्य लोग मौजूद रहे।