Train Accident: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी उतरीं, 4 यात्रियों की मौत

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिला के मैनागुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (15633) शाम के करीब पांच बजे पटरी से उतर गई .

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई है वहीं 20 से अधिक घायल हो गए हैं।

मौके पर कई एम्बुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए पहुंची और लोगों को गैस कटर का इस्तेमाल कर बाहर निकाला जा रहा है.

Train Accident: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी उतरीं, 4 यात्रियों की मौत

जलपाईगुड़ी रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।”

बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में पटना से कुल 98 यात्री सवार हुए थे. पटना आरक्षण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार एसी द्वितीय श्रेणी में कुल 2 यात्री एसी थर्ड में 10 यात्री सवार हुए थे.

इसके अलावा स्लीपर बोगी में 33 और जेनरल बोगी में कुल 49 यात्री पटना जंक्शन से सवार हुए थे.

Train Accident: बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी उतरीं, 4 यात्रियों की मौत

नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे, गुवाहाटी की चीफ पीआरओ गुनीत कौर ने कहा, ”दुर्घटना शाम 5 बजे के आसपास डोमोहानी और न्यू मयनागुरी में हुई. करीब 10 कोच प्रभावित.

मृतक के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। मामूली रूप से घायल होने पर 25,000 रुपये दिए जाएंगे। उच्च स्तरीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।”

 

error: Content is protected !!