जिला सोलन के।कुनिहार में हिमाचल प्रदेश बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक(PET) संघ सोलन इकाई की विशेष बैठक संघ की इकाई के प्रधान यतेंद्र पाल की अध्यक्षता में हुई lजिसमें सभी सदस्यों ने पीईटी के पदों के बारे में भावी रणनीति एवं माननीय उच्च न्यायालय चल रही इस भर्ती की रोक के बारे में तथा उससे बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षकों के भविष्य पर पढ़ने वाले दूरगामी प्रभाव पर विचार मंथन किया गया l

इस विशेष बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संघ की इकाई के प्रधान यतेंद्र पाल ने बताया कि वर्तमान सरकार ने पीईटीके जो 870 पद भरने की कुछ महीने पहले अधिसूचना जारी की थी l संघ की इकाई सरकार के इस सकारात्मक कदम का पुरजोर स्वागत करता है परंतु उसके बाद बेरोजगार प्रशिक्षित नौजवान को जब कई वर्षों बाद रोजगार की आशा की किरण दिख रही थी तभी कुछ बेरोजगार युवा जिन्होंने एक वर्षीय सीपीएड कोर्स किया था ने इस विषय को लेकर के माननीय उच्च न्यायालय में इस भर्ती के विरुद्ध याचिका दायर की l माननीय उच्च न्यायालय ने आगामी सुनवाई तक इस भर्ती पर सरकार के इस कदम पर रोक लगा दी है

lइस संदर्भ में संघ की इकाई सरकार से आग्रह करती है कि आगामी इस केस से संबंधित निर्धारित सुनवाई जो 11 नवंबर को माननीय उच्च न्यायालय ने रखी है, उसमें सरकार मजबूती के साथ अपना पक्ष रखें क्योंकि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नवीन संशोधित पीईटी भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में सीपीएड कोर्स को जो कि एक वर्षीय होता था को पीईटी भर्ती में अयोग्य माना है lअतः सरकार नवीन संशोधित भर्ती एवं पदोन्नति नियम पीईटी को ध्यान में रखते हुए सरकार इस विषय मे माननीय उच्च न्यायालय को वास्तविक स्थिति से अवगत करा कर के इस विषय की गंभीरता को समझते हुए मजबूती के साथ अपना पक्ष माननीय न्यायालय के सामने रखें l जिससे इस केस की शीघ्र सुनवाई हो हो सके l वैसे भी पीईटी एवं कला अध्यापकों पोस्टे कई वर्षों से नहीं निकली हैl यदि कभी निकली भी तो नाममात्र की जिससे इन दोनों कैटेगरी के हजारों प्रशिक्षित युवा आज रोजगार की तलाश में दर- व दर भटक रहे हैं और उनका भविष्य अब अंधकार में लगने लगा है lजिससे उनमें सरकारों के प्रति आक्रोश एवं निराशा उत्पन्न हो रही है l

आज सैकड़ों ऐसे भी बेरोजगार प्रशिक्षु है जो जिनकी निर्धारित आयु 45 वर्ष या इससे अधिक हो चुकी है l सैकड़ों ऐसे बेरोजगार युवा है जो निर्धारित सीधी भर्ती के लिए 45 वर्ष की आयु पार होने कगार पर है जोकि कुछ महीनों बाद बाद हिमाचल प्रदेश अधिनस्थ चयन आयोग द्वारा भर्ती में बैठने से अयोग्य हो जाएंगे जिससे उनका भविष्य अंधकार में हो जाएगा lअतः बेरोजगार प्रशिक्षित युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार से हिमाचल प्रदेश बेरोजगार प्रशिक्षित शारीरिक शिक्षक संघ की इकाई पुरजोर मांग करती है कि सरकार इस विषय की गंभीरता को समझते हुए मजबूती के साथ माननीय उच्च न्यायालय में अपना पक्ष रखें और जिससे इस केस का शीघ्र एवं सर्वमान्य निर्णय हो सके l

यदि सरकार इस विषय में उपेक्षा पूर्ण एवं टालमटोल का रवैया अपनाती रही तो इसका खामियाजा वर्तमान सरकार को आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में भुगतना पड़ेगा l इस अवसर विशेष बैठक में पवन देवेंद्र, दलजीत, सतवीर और रोशन, धर्मपाल, धनपाल महेंद्र राजेंद्र कुमार, नरेश, इंद्र सिंह सतवीर एवं हीरा दत्त भी इसमें सम्मिलित रहेl

error: Content is protected !!