AC News , Kuthar (राजीव ख़ामोश) : जिला सोलन की कृष्णगढ़ तहसील के अंतर्गत चंडी के बीएड कॉलेज में फ्रेशर पार्टी “आगाज 2022” धूमधाम से आयोजित की गयी जिसमें कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए उनके साथ कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे .
कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर दीप प्रज्वलन के बाद बीएड एवं जेबीटी के प्रशिक्षुओं ने माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की उसके पश्चात डीएलएड एवं बीएड प्रशिक्षुओं ने हिमाचल नाटी, भांगड़ा, गिद्दा एवं शिक्षाप्रद लघु नाटिका प्रस्तुत की साथ ही इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बीएड एवं डी एल एड के नवागंतुक प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत की गई कैटवॉक एवं मॉडलिंग रहा जिसने दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं .
मुख्यातिथि ने छात्रों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में विश्वास जताया कि वे अपने प्रशिक्षण काल के दौरान अनुशासन में रहकर के पूरी लगन से अपने लक्ष्य को पूरा करें . उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य भी कामना करते हुए उन्हें सफल कार्यक्रम को आयोजन करने के लिए बधाई दी .
इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा ने भी बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया ताकि उनकी प्रतिभा जन मानस तक पहुँच सके .
इस रंगारंग कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर जगदीश और मिस फ्रेशर मीनाक्षी एवं मिस्टर पर्सनैलिटी विकास एवं उपासना को मिस पर्सनैलिटी के खिताब से नवाजा गया . इस दौरान कॉलेज के विभागाध्यक्ष राजमणि शर्मा , वी एस एल एम संस्कार भारती स्कूल के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह कौशल सहित कॉलेज एवं संस्कार भारती स्कूल के समस्त स्टाफ के अलावा बीएड एवं जे बी टी के समस्त प्रशिक्षु मौजूद रहे .