शहनाज़ भाटिया : ग्राम पंचायत बड़ोग में पंचायत प्रतिनिधियों को क्षय रोग के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया यह मुहिम स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार चलाई जा रही है। इसमें मुख्य तौर पर चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूमती कि डॉक्टर बालकिशन कौंडल मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों आशा कार्यकर्ताओं व समस्त पंचायत वासियों को टीवी के बारे में बताया कि किस तरह इससे बचा जा सकता है।
टीबी के लक्षणों के बारे में मुख्य रूप से बताया गया जो कि शुरुआती तौर पर देखे जाते हैं जैसे कि वजन कम होना रात के समय बुखार आना इत्यादि खांसी बलगम वाली खांसी, खांसी में खून आना इत्यादि के बारे में बताया लक्षणों के साथ-साथ इसके निवारण के बारे में भी बताया कि किस प्रकार रेगुलर मेडिसन लेकर इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि बीडीसी सदस्य शशिकांत, प्रधान योगराज, उप प्रधान धर्मचंद वार्ड मेंबर आशा कार्यकर्ता व समस्त पंचायतवासी मौजूद रहे।