इस तरह का आधार कार्ड UIDAI ने कर दिया Invalid

UIDAI ने आधार कार्ड को लेकर बेहद महत्वपूर्ण जानकारी दी है . अब UIDAI  के अनुसार  खुले बाजार से बनवाया गया पीवीसी कार्ड या प्लास्टिक कार्ड या आधार स्मार्ट कार्ड मान्य नहीं होगा.

बाजार के बनवाए गए पीवीसी आधार कार्ड वैलिड नहीं है, केवल UIDAI द्वारा जारी आधार पीवीसी कार्ड ही मान्‍य होगा .

UIDAI ने ट्वीट के जरिए कहा है कि कोई भी व्यक्ति आधार की सरकारी एजेंसी के जरिए 50 रुपये (GST और स्पीड पोस्ट शुल्क समेत) का भुगतान करके आधार पीवीसी कार्ड मंगवा सकते हैं.

UIDAI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लोगों को बाजार से बनवाए गए पीवीसी आधार (PVC Aadhaar) कॉपी के इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि बाजार से बनवाये गए कॉपी में सिक्योरिटी फीचर्स नहीं होते हैं.

UIDAI की वेबसाइट के जरिए आप पीवीसी कार्ड पर प्रिंट हुआ आधार कार्ड भी मंगा सकते हैं.खास बात है कि यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं.इतना ही नहीं, यह स्पीड पोस्ट के जरिए सीधा आपके घर डिलीवर हो जाएगा.

 

error: Content is protected !!