UP Election : भाजपा ने 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी
देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य UP में विधानसभा चुनाव के शंखनाद के बाद आज बीजेपी ने अपने 107 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की . मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ गोरखपुर शहर और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की सिराथु से चुनाव लड़ेंगे .
बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में करीब 170 सीटों पर उम्मदीवारों के नाम पर चर्चा की थी.जिसमें बीजेपी ने कुल 107 नामों का एलान किया है, इनमें से 63 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है पहले और दूसरे चरण में बीजेपी ने 20 विधायकों का टिकट काटा है .
जिन्हें टिकट दिया है, उनमें 44 ओबीसी, 19 एससी और 10 महिलाओं को टिकट दिया है. प्रतिशत के हिसाब से बात करें तो 68 % उम्मीदवार ओबीसी, एससी और महिलाएं हैं.
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी