UP चुनाव : BJP ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी
BJP ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 17 और उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने सरोजिनी नगर से ईडी के पूर्व संयुक्त निदेशक राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है जबकि हृदय नारायण दीक्षित और महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह को टिकट नहीं दिया है .
यह भी पढ़ें :Lt.Gen.मनोज पांडे होंगे नए आर्मी वाइस चीफ
राज्य के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक को लखनऊ कैंट से जबकि आशुतोष शुक्ला को भगवंतनगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. रीता बहुगुणा जोशी, जिन्होंने पहले लखनऊ कैंट सीट से बेटे मयंक जोशी के लिए टिकट की मांग की थी, उन्होंने कहा, “मैं पार्टी के फैसले का सम्मान करता हूं.”लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा और चित्रकूट से चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को टिकट दिया गया है.
यह भी पढ़ें : कार खाई में गिरी , 2 की मौत 2 घायल
भारत सरकार की सेवा से इस्तीफा देने के ठीक एक दिन बाद राजेश्वर सिंह को भाजपा का टिकट मिलने पर उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा, “राजनीतिक संरक्षण का कोई सवाल ही नहीं है। भाजपा एक बड़ी पार्टी है यहां योग्यता के आधार पर टिकट दिए जाते हैं.”राजेश्वर सिंह इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत थे और उन्होंने भारत सरकार की सेवा से वीआरएस ले लिया है .
यह भी पढ़ें :NHM और एड्स कंट्रोल सोसाइटी के कर्मचारियों ने सरकार को भेजा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं #यूपी_मांगे_भाजपा pic.twitter.com/zZ4LmEAgyq
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 1, 2022