कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह पर उत्पीड़न और अभद्रता करने का आरोप लगाया.

UP Elections : कांग्रेस की प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए  पार्टियों ने पहले और दूसरे चरण के लिए अपने उमीदवार भी घोषित कर दिए हैं.इस बीच बदायूं जनपद के शेखुपर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फराह नईम प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट फूटकर रोते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह पर उत्पीड़न और अभद्रता करने का आरोप लगाया और चुनाव लड़ने से मना कर दिया.भावुक होकर उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफे की घोषणा कर दी .

यह भी पढ़ें : अमृतसर East में होगा सिद्धू और मजीठिया का चुनावी दंगल

आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 89 उम्मीदवारों की सूची में 37 महिलाओं को अपना उम्मीदवार बनाया है. यानी दूसरी लिस्ट की तरह इस लिस्ट में भी महिलाओं की हिस्सेदारी 40 फीसदी रखी है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 255 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिसमें कुल 103 महिलाओं को टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें : BJP जिलाध्यक्ष की पत्नी ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

error: Content is protected !!