Smartphone जैसे गैजेट को पानी और रंगों की वजह से नुकसान पहुंच सकता है ऐसे में कुछ बातों का ख्याल रखने पर फोन का इस्तेमाल होली पर भी दूसरे दिनों जैसे किया जा सकता है.खास कर फोन पर लॉक लगाने को लेकर सेटिंग को बदलने की जरूरत पड़ सकती है .
होली पर हाथों में रंग लगे होने के कारण हाथ के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल नॉर्मल दिनों की तरह नहीं किया जा सकता है बेहतर होगा अगर होली से पहले ही फोन की इस सेटिंग को बदल दिया जाये .
प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए फोन पर पिन, पासवर्ड या पैटर्न का इस्तेमाल कर सकते हैं. फेसलॉक का इस्तेमाल भी किया जा सकता है कलर लगे फेस के साथ फोन आपको आपकी आंखों से पहचान सकता है .
ज्यादा सावधानी बरतने की स्थिति में फोन पर फेसलॉक का इस्तेमाल करने से भी बचें इसके अतिरिक्त, फोन को छूने से पहले डिवाइस को जिप लॉकर पाउच में रख सकते हैं ताकि फोन रंग और पानी से खराब न हो.