शहनाज़ भाटिया : राजकीय उच्च विद्यालय हनुमान बडोग में “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर छात्रों में जागरुकता आधारित विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l इस शृंखला में  कविता पाठ, चित्रकला, निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l इन गतिविधियों में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l कविता पाठ का आयोजन धर्म पाल शास्त्री ने करवाया जिसमें  ज्योति प्रथम, लक्षिता द्वितीय और चेतना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l निबंध लेखन के कनिष्ठ वर्ग में कृतिका प्रथम, मोनिका द्वितीय, दामिनी तृतीय और वरिष्ठ वर्ग में महक ने पहला, चेतना ने दूसरा तथा मनीषा ने तीसरा स्थान हासिल किया l

य़ह प्रतियोगिता हेम राज भाषा अध्यापक ने आयोजित करवाई l चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन कला अध्यापिका कमलेश के निर्देशन में किया गया l इसमे कनिष्ठ वर्ग में हर्षित प्रथम, मानस द्वितीय, रवि तृतीय रहा l वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता में भावना ने पहला, दामिनी ने दूसरा और दीपिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l विद्यालय के मुख्याध्यापक पी सी बट्टू ने सभी विजेताओं को बधाइ दी तथा अध्यापकों का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया l उन्होने बताया कि 15 अगस्त तक आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जायेगा l अगले दिनों में नारा लेखन, प्रश्नोत्तरी, गीत और तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा l कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों मे स्वतंत्रता के वीरों की जानकारी तथा राष्ट्र प्रेम की भावना विकसित करना है l

error: Content is protected !!