शहनाज़ भाटिया : आज पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में रावमापा चंडी अर्की में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन नारा लेखन और रैली का आयोजन भी किया गया । साथ ही  विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी गई पाठशाला की एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी  दिनेश कुमार और हेमलता इको क्लब और संस्था क्लब के साथ मिलकर के इस कार्यक्रम को आयोजित किया।
 

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने चंडी में कृष्णगढ़ उपतहसील को स्तरोन्नत कर तहसील बनाने सहित कीं अन्य कई घोषणाएं

हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार  विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ शिक्षा संवाद भी किया । जिसके अंतर्गत पाठशाला की विभिन्न गतिविधियों पठन-पाठन, सामंती व्यवस्था, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, विद्यांजलि पाठशाला अनुशासन छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एस्से और ऐसे मूल्यांकन प्रणाली नवी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सरवन और term-2 व्यवस्था और पार्षदों की विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों पर विचार साझा किए व सुझाव दिए। 

यह भी पढ़ें :चंडी में 11 और 12 जून को होगी खेल प्रतियोगिता आयोजित

शिक्षा संवाद के दौरान ही स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें पाठशाला से संबंधित और छात्र हित से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया और पाठशाला हित में और छात्र हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।इस अवसर पर पाठशाला स्टाफ व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहे
error: Content is protected !!