दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता Dilip Kumar नहीं रहे

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता Dilip Kumar नहीं रहेबॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में मुंबई के एक अस्पताल में निधन

हो गया .हिंदी फिल्म जगत में ‘ट्रेजेडी किंग’ के नाम से मशहूर दिलीप कुमार मंगलवार से हिंदुजा

अस्पताल की गैर-कोविड गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती थे. दिलीप कुमार के निधन से

फिल्म जगत समेत देशभर में शोक की लहर है.

दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘लंबी बीमारी के कारण

सुबह साढ़े सात बजे उनका निधन हो गया.” अभिनेता को पिछले एक महीने में कई बार अस्पताल में भर्ती

कराया गया था.

दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र फैजल फारूकी ने अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा,

‘‘भारी मन और बेहद दु:ख के साथ, मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि कुछ मिनट पहले हमारे प्यारे दिलीप साहब

का निधन हो गया. हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें उनके पास ही लौटकर जाना होता है.”

हिंदी फिल्मों के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में गिने जाने वाले दिलीप कुमार ने 1944 में ‘ज्वार भाटा’

फिल्म से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और अपने पांच दशक लंबे कॅरियर में ‘मुगल-ए-आजम’,

‘देवदास’, ‘नया दौर’ तथा ‘राम और श्याम’ जैसी अनेक हिट फिल्में दीं. वह आखिरी बार 1998 में आई

फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे.

 

error: Content is protected !!