हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने स्पष्ट किया कि विधायक क्षेत्र विकास निधि सभी विधायकों को जारी कर दी गई है और वे समय पर इसका उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया कि प्रदेश सरकार आर्थिक संकट में है।

उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी देयताओं का भुगतान कर रही है। 360 करोड़ रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए जारी किए जा चुके हैं और एचआरटीसी कर्मियों के वेतन व पेंशन का भुगतान भी समय पर किया गया है।

कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी ने सोलन जिले में नशा मुक्ति वार्ड आरक्षित करने और नालागढ़ में बड़ा अस्पताल बनाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बॉर्डर इलाकों से नशे की आपूर्ति चिंता का विषय बन गई है और इस पर सख्त कार्रवाई जरूरी है।

विधायक ने बीबीएन क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम की खस्ताहालत पर भी सवाल उठाए। साथ ही, उन्होंने पूर्व सरकार के दौरान कबड्डी स्वर्ण पदक विजेता अजय ठाकुर को डीएसपी पद दिए जाने की सराहना की।

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. राधा रमण शास्त्री और पूर्व विधायक गोविंद राम ने वीवीआईपी दीर्घा से विधानसभा कार्यवाही देखी। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सदन में उनका परिचय करवाया।

प्रदेश सरकार ने विपक्ष के आरोपों को गलत करार देते हुए, राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत बताया और सभी योजनाओं के सुचारू रूप से चलने की बात कही।

error: Content is protected !!