बिलासपुर जिले के पपलाह पंचायत के गाह क्षेत्र में गोबिंद सागर झील के किनारे एक अज्ञात शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर थाना तलाई पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला और उसकी पहचान लापता चीफ इंजीनियर विमल नेगी के रूप में की।

चीफ इंजीनियर विमल नेगी 10 मार्च से लापता थे और उन्हें आखिरी बार घुमारवीं में देखा गया था। उनकी गुमशुदगी के बाद थाना घुमारवीं प्रभारी की अगुवाई में एसआईटी गठित की गई थी।शव की पहचान उनकी जेब से मिले ड्राइविंग लाइसेंस से हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी से फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नीचे दिए गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें : 

 

एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि शिमला पुलिस के जांच अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। फोरेंसिक टीम द्वारा झील के किनारे मौजूद साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं ताकि मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके।अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या का मामला है या हादसा। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

error: Content is protected !!