हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के मुख्य अभियंता विमल नेगी के लापता होने और बाद में शव मिलने के मामले में शिमला पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस सभी संभावित एंगल्स से इस केस की गहराई से जांच कर रही है।
शिमला पुलिस की एसआईटी विमल नेगी की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। पुलिस हर सुराग को परख रही है और जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
एसआईटी की टीम ने पावर कॉर्पोरेशन कार्यालय से अहम दस्तावेज जब्त किए हैं, वहीं सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की फोरेंसिक जांच जारी है।
नीचे दिये गए विडियो को एक बार ज़रूर देखें :
राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय टीम बनाई है, जिसे 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपनी है। अब केवल 10 दिन शेष बचे हैं, जिससे जांच प्रक्रिया और तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से कंप्यूटर शिक्षा शुरू होगी
विमल नेगी के परिजनों का आरोप है कि पावर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके कारण वे गहरे तनाव में थे। पुलिस इस एंगल को भी ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।