Vivo T3 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म को गया है यह स्मार्टफोन 21 मार्च को भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा .शॉपिंग साइट Flipkart पर भी Vivo T3 5G का ‘प्रोडक्ट पेज‘ लाइव कर दिया गया है जहां लॉन्च डिटेल्स के साथ ही इस स्मार्टफोन की फोटो व डिजाइन को भी दिखाया गया है .
Vivo T3 5G एक मिड बजट फोन होगा जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम ही रखी जाएगी .बहरहाल फोन के पुख्ता प्राइस व लॉन्च डिटेल के लिए 21 मार्च का इंतजार करना होगा .
यह भी पढ़ें : WhatsApp DP का अब कोई नहीं ले पाएगा Screenshot
Vivo T3 5G Specifications
Display : Vivo T3 5G फोन 6.67 इंच की पंच-होल स्क्रीन पर लॉन्च किया जाएगा. लीक के अनुसार यह फुलएचडी+ रेज्ल्यूशन डिस्प्ले होगी जो एमोलेड पैनल पर बनी होगी वहीं स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1800निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर भी मिल सकते हैं.
Processor : Vivo T3 5G फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है. यह चिपसेट 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा Nothing Phone 2a भी इसी चिपसेट पर लॉन्च हुआ है.
Memory : लीक के बताया गया है कि Vivo T3 5G फोन 8जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर से लैस होगा. इस मोबाइल में 8जीबी फिजिकल रैम भी मौजूद रहेगी तथा वचुर्अल रैम इसके साथ मिलकर फोन को 16जीबी रैम की ताकत प्रदान करेगी . यह वीवो 5जी फोन 128जीबी व 256जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हो सकता हैं .
Camera : फोटोग्राफी के लिए Vivo T3 5G फोन में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा . इसके बैक पैनल पर ओआईएस फीचर से लैस एफ/1.79 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स882 मेन सेंसर तथा 2 मेगापिक्सल बोका लेंस दिया जाएगा वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा.
Battery : पावर बैकअप के लिए Vivo T3 5जी फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दिए जाने की बात लीक में सामने आई है .
Other Features : लीक में सामने आया है कि Vivo T3 5G फोन IP54 रेटिड होगा वहीं इसमें 10 5G band, 1TB microSD card सपोर्ट तथा 7.95mm थिकनेस देखने को मिलेगी.