AC News कुठाड़ : बीएल स्कूल कुनिहार में चल रहे सात दिवसीय एन एस एस शिविर के दुसरे व् तीसरे दिन की शुरुवात प्रभात फेरी से की गई I स्वयसेवकों द्वारा अनेक शारीरिक क्रियाओं के उपरान्त सुंदर किट लेआउट भी पेश किये I प्रभारी पूनम शर्मा ने बताया की स्वयसेवकों को समय सारिणी के अनुसार कार्य व् अनेक प्रकार की गतिविधियाँ करवाई जा रही है और विभिन विभागों से आये श्रोत व्यक्ति अपना ज्ञान सांझा कर रहे हैं I

सभी एन एस एस स्वयसेवकों ने एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा के साथ विद्यालय परिसर व् प्राचीन ठाकुर द्वारा मंदिर कुनिहार के परिसर की सफाई की I शिविर के दुसरे व् तीसरे दिन दोपहर के भोजन से पूर्व श्रोत व्यक्ति के रूप में पी टी ऐ अध्यक्ष रतन तंवर, प्रभात कुमार जेई बिजली विभाग कुनिहार से श्रोत व्यक्ति के रूप में मौजूद रहे I श्रोत व्यक्ति रतन तंवर ने एन एस एस स्वयंसेवकों को उर्जा संरक्षण, उर्जा का उपयोग, टेक्नोलॉजी , इंजिनीरिंग से सबंधित जानकारी साँझा की I

श्रोत व्यक्ति के रूप में प्रभात कुमार ने भी सभी एन एस एस स्वयंसेवकों को बिजली के उत्पादन, प्रदुषण, बिजली का सदूपयोग आदि के बारे में ज्ञान साँझा किया व् स्वयंसेवकों से अपील की , कि वह जीवनपर्यंत समाज व् राष्ट्र की सेवा के प्रति तत्पर रहे I उन्होंने कहा की इस प्रकार के शिविरों से जहाँ युवाओं में साथ काम करने की भावना जागृत होती है,वहीँ शारीरिक श्रम करने से युवा स्वस्थ रहता है I उन्होंने छात्रा एन एस एस स्वयंसेवकों को सशक्त बनने और अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया I

एन एस एस प्रभारी पूनम शर्मा और मुख्याध्यापिका सुषमा ने श्रोत व्यक्ति रतन तंवर, प्रभात कुमार को एन एस एस कैप, बैच और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया I मंच का संचालन करते हुए सुमन कुमारी ने श्रोत व्यक्ति रतन तंवर और प्रभात कुमार का इस शिविर में आने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया I सांय काल में एन एस एस स्वयंसेवकों को प्रोजेक्टर के माध्यम से मानवाधिकार पर चलचित्र दिखाए गये और विषय पर चर्चा की गई व् उसके उपरान्त स्वयसेवकों ने अपने अपने समूह में भाग लेकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया I

error: Content is protected !!