ज़िला प्रशासन के तत्वाधान में ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरा द्वारा ‘आपदा मित्र योजना’ के तहत ज़िला के सामुदायिक Volunteers को आपदा से निपटने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि आपदा मित्र योजना का उद्देश्य Volunteers को आपदा के दौरान व आपदा के बाद आपदा प्रतिक्रिया, प्रबंधन और समन्वय का बुनियादी कौशल प्रदान करना है ताकि आपदा के दौरान प्रशिक्षित Volunteer समाज की तत्काल जरूरतों को पूरा कर सके।
25 जनवरी से 7 फरवरी, 2023 तक धर्मशाला में दिया जाएगा प्रशिक्षण
प्रवक्ता ने कहा कि ज़िला के कुल 200 स्वयंसेवकों को योजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जाएगा जिसमें से 59 स्वयंसेवक ने 29 नवम्बर, 2022 से 13 दिसम्बर, 2022 तक पहले बैच में प्रशिक्षण हासिल कर लिया है। प्रशिक्षण के दूसरा बैच में 69 स्वयंसेवक 05 जनवरी, 2023 से 18 जनवरी, 2023 तक आपदा प्रतिक्रिया प्रशिक्षण हासिल कर रहे है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रशिक्षण का तीसरा बैच 25 जनवरी, 2023 से 07 फरवरी, 2023 तक क्षेत्रीय पर्वतारोहण केन्द्र स्वर्ग आश्रम मैक्लोडगंज धर्मशाला में आपदा प्रतिक्रिया प्रशिक्षण दिया जाएगा
विशेष पाठ्यक्रमों द्वारा आपदा प्रतिक्रिया के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित
प्रवक्ता ने कहा कि Volunteers को रहने और खाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के पूरा होने के उपरांत प्रमाण पत्र और आपातकालीन प्रतिक्रिया किट भी प्रदान की जाएगी।