वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन, चंडी में रेड रिबन क्लब और स्वास्थ्य खंड चंडी के मार्गदर्शन में एड्स पखवाड़े के तहत जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, और स्वास्थ्य व्याख्यान जैसी गतिविधियां शामिल रहीं।

इस प्रतियोगिता का विषय था “एचआईवी एड्स: पहचान, कारण, और रोकथाम।” डीएलएड प्रथम वर्ष की शीतल राणा ने प्रथम स्थान, डीएलएड द्वितीय वर्ष की चेतना ने दूसरा, और बीएड प्रथम सत्र की पूनम ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।

जेबीटी और बीएड प्रशिक्षुओं ने नुक्कड़ नाटक का शानदार मंचन कर एचआईवी एड्स से बचाव के संदेश दिए। नाटक ने जन चेतना बढ़ाने और भ्रांतियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

चिकित्सा खंड चंडी के स्वास्थ्य शिक्षक राम जी दास शर्मा ने एचआईवी एड्स के कारण, लक्षण, और रोकथाम पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वायरस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है और असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त, या सुई-सिरिंज के माध्यम से फैलता है। रोकथाम के उपायों में सुरक्षित यौन संबंध और स्वास्थ्य परीक्षण को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

इस वर्ष की थीम “सही मार्ग अपनाइए – मेरी सेहत, मेरा अधिकार” के तहत सभी के लिए समान स्वास्थ्य सेवाएं और भेदभाव मुक्त जीवन पर जोर दिया गया।

कार्यक्रम में कॉलेज के स्टाफ और बीएड व डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने सक्रिय भागीदारी की। रेड रिबन क्लब प्रभारी हीरादत शर्मा और उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए।

इस आयोजन का उद्देश्य एड्स से जुड़े मिथकों को दूर करना और जागरूकता बढ़ाना था। ऐसे कार्यक्रम समाज को एकजुट कर इस चुनौती से लड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

error: Content is protected !!