राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : वीएसएलएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंडी के सभागार में पुलिस चौकी कुठाड़ के सौजन्य से नशे की बढ़ती समस्या पर जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता एएसआई राजीव कुमार ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए इससे दूर रहने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें : आईटीआई कुठाड़ में नशे व साइबर फ्रॉड से बचाव पर पुलिस की जागरूकता मुहिम

उन्होंने कहा कि नशा समाज, परिवार और देश को कमजोर कर रहा है। इसके रोकथाम के लिए युवाओं को जागरूक होकर नेतृत्व करने की आवश्यकता है। नशे की लत के कारण युवा अपराध की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे समाज में अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

इस कार्यक्रम में पुलिस चौकी कुठाड़ के एएसआई जय सिंह और प्रेम कुमार भी उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा, उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा, डीएलएड विभागाध्यक्ष हीरा दत्त शर्मा, प्रवक्ता संजीव चौहान, हुक्मीदत्त, हितेश शर्मा, दीपिका गौतम, महेश शर्मा, निशा चौहान, सपना चौहान, कुसुम लता शर्मा, रवीना कुमारी और अनुराधा ठाकुर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

डीएलएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षुओं ने इस जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई। पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को नशे से बचने और अपने आसपास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति सचेत करने के लिए प्रेरित किया।

error: Content is protected !!