राजीव ख़ामोश , कुठाड़ : VSLM संस्कार भारती पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर अनमोल को “मिस फेयरवेल” और अक्षिता को उपविजेता के खिताब से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
विदाई पार्टी का आयोजन नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसमें पंजाबी भांगड़ा, हरियाणवी नृत्य, हिमाचली लोक नृत्य और बॉलीवुड डांस की शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। इसके अलावा वरिष्ठ विद्यार्थियों को विशेष टाइटल भी प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के संस्कृत भाषा के अध्यापक पंकज शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मॉडलिंग थी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में उपस्थित सीनियर विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के अनुभव साझा किए और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव चंद्र मोहन शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य और आगामी बोर्ड परीक्षाओं की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने विद्यार्थियों के अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और मेहनत व लगन से लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी।
इस मौके पर कॉलेज उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा, डीएलएड विभागाध्यक्ष हीरा दत्त शर्मा, संजीव चौहान, हितेश शर्मा, दीपिका शर्मा, तनुजा शर्मा, अनुराधा ठाकुर, मनीष गुप्ता, रवीना समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।
विद्यालय में हुए इस भव्य विदाई समारोह ने सभी विद्यार्थियों को यादगार पल दिए और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।