हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करना चाहिए और धार्मिक पुराणों में भी इसका उल्लेख है.सूर्यग्रहण के समय भोजन करने को मना करने पर आपके मन में भी यह सवाल आता है कि ऐसा क्यों होता है? पवित्र स्कंदपुराण में उल्लेखित है कि सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के दौरान भोजन करने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. साथ ही स्कंदपुराण में यह भी बताया गया है कि इस दौरान कुछ भी खाने से मनुष्य के सारे पुण्य कर्म भी नष्ट हो जाते हैं .
सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) के बाद स्नान कर के ही कुछ भी खाने की सलाह दी जाती है. ऐसा माना जाता है कि ग्रहण के दौरान बहुत से जीवाणु वातावरण में होते हैं और वे शरीर में चिपक जाते हैं. ऐसे में कुछ भी खाने से पहले स्नान करना जरूरी होता है.
वैज्ञानिकों का कहना है कि सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ हानिकारक विकिरण वातावरण में मिलकर पृथ्वी पर पहुंचती हैं. ग्रहण के समय ये बैक्टीरिया भोजन में जल्दी फैलते है और कई तरह की बीमारियों का कारण बन सकते हैं. इसलिए ग्रहण के दौरान कुछ भी खाने से बचने को कहा जाता है.