WhatsApp जल्द ही एक ऐसा फीचर लॉन्च करने जा रहा है, जिससे यूजर्स अज्ञात लोगों के मैसेज को पहले से ब्लॉक कर सकेंगे। वर्तमान में यूजर्स को किसी अज्ञात व्यक्ति से मैसेज प्राप्त होने पर उसे ब्लॉक करने का विकल्प मिलता है। लेकिन इस नए फीचर के आने से यूजर अज्ञात सेंडर के मैसेज आने से पहले ही उसे ब्लॉक कर पाएंगे। यह फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, WhatsApp बीटा 2.24.17.24 वर्जन पर देखा गया है और इसे “Block unknown account messages” नाम से पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :Oppo F27 5G: शानदार ऑफर्स सेल-जानें इस दमदार फोन की पूरी डिटेल्स!

कैसे करेगा काम: इस नए फीचर को सेटिंग्स के अंदर से इनेबल करना होगा। इसके लिए एक टॉगल बटन दिया जाएगा, जिसे डिफॉल्ट रूप से ऑफ रखा जाएगा। यूजर्स इसे मैन्युअली इनेबल कर सकते हैं। फीचर का उद्देश्य डिवाइस की परफॉर्मेंस को सुधारना और यूजर्स के अकाउंट को सुरक्षित रखना है।

स्पैमर्स के लिए होगा फायदेमंद: इस फीचर की खास बात यह है कि यह अज्ञात अकाउंट्स के सभी मैसेज को ब्लॉक नहीं करेगा, बल्कि तभी ब्लॉक करेगा जब वे एक निश्चित वॉल्यूम से अधिक मैसेज भेजेंगे। यह फीचर खासकर उन स्पैमर्स के लिए मददगार होगा जो बड़ी संख्या में प्रमोशनल मैसेज भेजते हैं।

नई सुविधाएं: हाल ही में WhatsApp ने दिल्ली के लोगों के लिए मेट्रो ट्रेन टिकट बुकिंग और पुलिस चालान भेजने की सुविधा भी शुरू की है। इन सुविधाओं ने WhatsApp को सिर्फ एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म से बढ़ाकर एक मल्टी-यूटिलिटी टूल में बदल दिया है।

error: Content is protected !!