Peepal का वृक्ष घर में लगाना क्यों होता है अशुभ
हिंदू धर्म में पीपल का पेड़ की नियमित रूप से इसकी पूजा करने और जल अर्पित करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. गीता में भगवान श्री कृष्ण ने इस वृक्ष का स्वयं का अवतार बताया है.
लोग पीपल के नीचे दीप जलाते हैं, जल चढ़ाते हैं और पूजा करते हैं. लेकिन इसे घर में लगाना या घर के आसपास लगाने की मनाही होती है. कहते हैं कि घर में लगा पीपल उखाड़ने से घर में पितृदोष लगता है.
ऐसी स्थिति में अगर आप पीपल को उखाड़ते हैं, तो इसे किसी अन्य स्थान पर लगा दें और इसकी नियमित रूप से पूजा करें. इससे आपको किसी प्रकार का कोई दोष नहीं लगता.
शास्त्रों के अनुसार जिस घर में पीपल का पेड़ होता है या फिर इस पेड़ की छाया आती है वहां के सदस्यों की प्रगति रुक जाती है. ऐसे घर में कई तरह की समस्याएं जड़ बना लेती हैं.
इसलिए कभी भी घर में या घर के आसपास पीपल का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में निर्धनता आती है. नकारात्मकता का वास होता है.
Disclaimer: यह आर्टिकल सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.