bike की चेन में दुपट्टा फंस जाने कारण गिरी महिला , हुई मौत

रामशहर , तरुण गुप्ता :
पुलिस थाना रामशहर के तहत ग्राम पंचायत चिल्लड की एक  विवाहित महिला का बाइक की चेन में दुपट्टा फंस जाने के कारण मौत का समाचार ज्ञात हुआ है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान फूला देवी वाइफ ऑफ बलदेव सिंह के रूप में हुई है |
 
उक्त महिला अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर रामशहर से घर की ओर जा रही थी  की चमदार से आगे नैनवा के पास गले में डाल रखा दुपट्टा अचानक चेन  में फस जाने के कारण बाइक से नीचे गिर गई और बेहोश हो गई उसके परिजन ने तुरंत उसको रामशहर सीएससी में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
 
मौका वारदात पर पहुंचे एएसआई हेमराज शर्मा ने बताया की मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया है और आगामी तफ्तीश जारी है। उधर ग्राम पंचायत चमेदार के प्रधान करमचंद ने बताया की बारिश के चलते पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना झेलना पड़ा और प्रशासन की ओर से अभी तक मृतिका  के परिजनों को भी सहायता राशि उपलब्ध नहीं  करवाई गई है |
 
ग्राम पंचायत  चिल्लड के प्रधान ने जिला प्रशासन से गुहार की है कि मृतक महिला के परिजनों को तुरंत सहायता राशि प्रदान की जाए  |इस बाबत ऑफिस कानूनगो हीरा सिंह से संपर्क किया गया उन्होंने बताया कि वे अवकाश पर हैं पर मृतिका के परिवार जन को पोस्टमार्टम एवं पुलिस रिपोर्ट आने के पश्चात सरकार एवं प्रशासन की ओर से सहायता राशि प्रदान करवा दी जाएगी |
error: Content is protected !!