शिक्षा खंड धुन्दन में प्राथमिक शिक्षकों हेतु पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ खंड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय धुन्दन के प्रशिक्षण भवन में खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी बृज लाल पंवर द्वारा किया गया। खंड स्त्रोत समन्वयक धुन्दन नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में प्रथम फेज में शिक्षा खंड धुन्दन के 45 प्राथमिक शिक्षक भाग ले रहे हैं।

कार्यशाला में नई शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों पर चर्चा के साथ प्राथमिक कक्षाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों में भाषा और गणित की आधारभूत समझ को मनोरंजक रूप से विकसित करने पर विभिन्न गतिविधियां सिखाई जाएगी। कार्यशाला में श्री सिंह व भजन शर्मा स्त्रोत व्यक्ति के रूप में अध्यापकों को प्रशिक्षण देंगे।

error: Content is protected !!