शहनाज़ भाटिया : सिविल अस्पताल अर्की में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर खंड अर्की के सभी फार्मासिस्टों ने एकत्रित होकर विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया।कार्यक्रम में सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट राकेश शर्मा,एमओ इंचार्ज अर्की डॉ केशव,ड्रग इंस्पेक्टर राकेश कौशल,चीफ फार्मासिस्ट प्रमोद गुप्ता वार्ड सिस्टर निशा ने भी विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।इस अवसर पर एमओ इंचार्ज अर्की डॉ केशव ने फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट एक महत्त्वपूर्ण अंग हैं जो चौबीसो घंटे हर चिकित्सक के साथ अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहते हैं।यह एक ऐसा वर्ग है कि इसकी कमी हो तो पूरी व्यवस्था चौपट हो सकती है,वहीं सेवानिवृत्त चीफ फार्मासिस्ट राकेश शर्मा व ड्रग इंस्पेक्टर राकेश कौशल

ने कहा कि फार्मासिस्ट अपनी नियमित ड्यूटी से बढ़कर काम करते है,जबकि अतिरिक्त सेवा का अवसर आता है तो यह वर्ग बिना किसी हिचकिचाहट के अपनी सेवा के लिए दिन रात तत्पर रहता है।जो कि प्रशंसनीय कार्य है।स्वास्थ्य विभाग में महत्त्वपूर्ण किरदार निभाने वाले इन फार्मासिस्टों को दवा विशेषज्ञ भी कहते हैं।वहीं चीफ फार्मासिस्ट ऑफिसर प्रमोद गुप्ता व फार्मासिस्ट मनोज कुमार ने उपस्थित सभी कर्मचारियों का इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार जताया।इस मौके पर उपस्थित सभी फार्मासिस्टों को सम्मानित किया।इस मौके पर डॉ अभय,डॉ सृष्टि, डॉ आरजू,डॉ हितेंद्र,वार्ड सिस्टर निशा, चमन,फार्मासिस्ट मनोज कुमार,महेश गुप्ता,मुकेश कुमार,पंकज,जितेंद्र,हेमंत गुप्ता,हीरा,किशोरी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

error: Content is protected !!