Xiaomi कम्पनी ने भारत में अपना Xiaomi 14 फ्लैगशिप हैंडसेट लॉन्च कर दिया है जिसमें कंपनी ने 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप तथा फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है.
Xiaomi 14 को भारत में सिर्फ़ एक वेरिएंट के साथ ही लॉन्च किया गया है जिसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज ऑप्शन है और इसकी कीमत 70 हज़ार रुपये रखी गयी है . Xiaomi 14 की बिक्री भारत में 11 मार्च से शुरू होगी और इसे Amazon India और Xiaomi की वेबसाइट से ख़रीदा जा सकेगा.
इस फोन को चीन में पिछले साल लॉन्च किया था ये हैंडसेट 6.36-inch के LTPO OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. इसमें Corning Gorilla Glass Victus की प्रोटेक्शन दी गई है और रियर साइड में भी ब्रांड ने ग्लास का इस्तेमाल किया है.
Xiaomi 14 स्मार्टफोन Qualcomm के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 पर काम करता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जिसका मेन लेंस 50MP का इसके अलावा 50MP का टेलीफोटो लेंस और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है.
फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस 4610mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 90W की वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. इसमें 10W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है.