भौगड़ी के युवा बने “Plastic मुक्त अभियान”का हिस्सा

भौगड़ी के युवा बने "Plastic मुक्त अभियान"का हिस्सा

कुठाड़ , राजीव ख़ामोश :

जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत भौगड़ी के सुभाष नवयुवक जन कल्याण मंडल ने स्वच्छता दिवस के अवसर पर “प्लास्टिक मुक्त अभियान ” का हिसा बनते हुए इस पंचायत के सार्वजनिक स्थलों से प्लास्टिक इकट्ठा करते हुए जन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया |

भौगड़ी के युवा बने "Plastic मुक्त अभियान"का हिस्सा

जानकारी देते हुए इस नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मुकेश ने बताया कि इस अभियान के प्रथम चरण में युवा मंडल के सदस्यों द्वारा आठ किलोग्राम प्लास्टिक इकट्ठा करके स्थानीय पंचायत में जमा करवाया गया है और ये अभियान 30 अक्तूबर तक चलता रहेगा | उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों और आसपास के स्थानों पर फैले प्लास्टिक को इकट्ठा करके या तो पंचायत में जमा करवाए या उनसे सम्पर्क करें ताकि पर्यावरण संरक्षण में सभी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके |

 

error: Content is protected !!