युकां दून ने SDM कसौली के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

युकां दून ने SDM कसौली के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

कुठाड़ , राजीव खामोश :

अभी हाल ही में मोदी सरकार के इशारों पर 2 सेवारत कैबिनेट मंत्रियों, 40 पत्रकारों, विपक्ष के कुछ नेताओं और भारत में अन्य प्रमुख हस्तियों सहित 300 भारतीयों की जासूसी की गई जिसे कि पेरिस स्थित एनजीओ फॉरबीडन स्टोरीज़ और एमनेसटी इंटरनेशनल द्वारा पेगासस सपाएवेयर का उपयोग करके रिपोर्ट किया गया था।

दून युकां अधयक्ष प्रज्वल ने बताया की राष्ट्र-विरोधी मोदी सरकार ने जासूसी के नाम पर संवेदनशील डेटा किसी देश को मामूली राजनीतिक लाभ के लिए सौंप दिया। यह एक बहुत ही अशोभनीय और निंदनीय कार्य किया गया है जिससे भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त प्रत्येक नागरिक के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया है इससे मोदी सरकार की संकीर्ण सोच और बदले की भावना से की गई अपनी शक्तियों का ग़लत इस्तेमाल है इससे प्रतीत होता है कि यह सरकार विदेशी आकाओं के हाथों की कठपुतली है

युकां दून ने SDM कसौली के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
युकां दून के अध्यक्ष सहित अनय सदस्य SDM कसौली को ज्ञापन सौंपते हुए

युकां ने एसडीएम के माधयम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और अपील कि इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आप मोदी सरकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करे ताकि देश की एकता और अखंडता को क़ायम रखा जा सके इस मौके पर यूथ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सहीन, कुठाड़ यूथ कॉंग्रेस के अधयक्ष संदीप तँवर, मनदीप ठाकुर, अक्षय,सतीश, तरुण, नीरज आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!