कृष्णगढ़ पंचायत की ग्राम sabha में पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष

कृष्णगढ़ पंचायत की ग्राम sabha में पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष

कुठाड़ , राजीव खामोश :

जिला सोलन के कसौली उपमण्डल के अंतर्गत मंगलवार को आयोजित ग्राम पंचायत कृष्णगढ़ कुठाड़ की ग्राम सभा में कोरम पूरा होने के बाद कार्यवाही शुरू की गई । जिसमें में जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर सहित जिला परिषद सदस्य मीना कुमारी बीडीसी सदस्य शिवानी ठाकुर भी  शामिल हुए।

बैठक में बीपीएल का पुन: सर्वेक्षण गांव में बंदोबस्त तहसील रोड का नाम स्व॰  वीरभद्र सिंह मार्ग रखने व श्यामलात भूमि पर 100000 लीटर क्षमता का टैंक बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे जिला परिषद अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने पंचायत कार्यालय व मीटिंग हॉल बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की। 

कृष्णगढ़ पंचायत की ग्राम sabha में पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष

इस दौरान ग्राम पंचायत की तरफ से कोरोना योद्धाओं के रूप में  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठाड़ से डॉ॰ श्रेया , महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता हंसा शर्मा ,ललिता ,भारती ,शशि बाली ,गंभरी देवी, बबली, सुदर्शन शर्मा ,चंदन शर्मा ,कमल देव ,को सम्मानित किया गया ।

कृष्णगढ़ पंचायत की ग्राम sabha में पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष
कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए ग्राम पंचायत प्रतिनिधि

 

पंचायत में लोगों के द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि पंचायत निधि को घटाकर ₹100 किया जाए साथ ही बस स्टैंड पर बस व अन्य  गाड़ियों को मोड़ने में दिक्कत आती है अतः बस स्टैंड के एक भाग को नो पार्किंग जोन बनाने का निर्णय भी लिया गया । इस दौरान प्रधान कैलाश कुमार शर्मा , उपप्रधान पुष्पेंद्र , पंचायत के सभी वार्ड सदस्य , डॉ ॰ मदन लाल शर्मा , नरेश कुमार , ललित मोहन शर्मा , शंकर जय किशन , मनसा राम , खयाली राम सहित ग्राम पंचायत के सभी वार्डों के लोग मौजूद रहे । 

error: Content is protected !!