राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा महलोंग में सत्र 2023 24 के लिए 2 नवंबर से 8 नवंबर तक आयोजित वार्षिक एनएसएस कैंप का समापन ग्राम पंचायत पट्टा बाडिया के उप प्रधान श्री नेक राम ठाकुर के कर कमलों द्वारा हुआ ।
मां सरस्वती के आगे ज्योत प्रजवलन के बाद स्वयं सेवकों ने राष्ट्र गीत गाया इसके उपरांत शिवानी और सखियों ने लक्ष्य गीत गाया मनीषा ने देश भक्ति के गीत पर बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया ।
एनएसएस प्रभारी अमित गुप्ता व चंदरभागा ने सात दिन तक स्वयं सेवकों के द्वारा की गई गतिविधियों की जानकारी दी । मोली और सखियों ने पहाड़ी नाटी प्रस्तुत की इस अवसर पर विद्यालय के
कार्यवाहक प्रधानाचार्य मायादत्त शर्मा ने विद्यार्थियों को अनुशासित तथा संयमित जीवन व्यतीत करने और युवा शक्ति को सही दिशा में लगाने का संदेश दिया । कर्ण शर्मा और हिमानी को बैस्ट वॉलंटियर चुना गया ।अन्त में मुख्यातिथि श्री नेक राम ठाकुर जी ने स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया नेक राम ठाकुर जी ने अपनी ऐच्छिक निधि से 3100 रुपए की राशि दान दी। इस कैंप के सफल आयोजन में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिया काला एवम सभी अध्यापकों का भरपूर सहयोग रहा।